दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

rajesh thakur news, notice to rajesh thakur, rajesh thakur, राजेश ठाकुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का छेड़छाड़ किया गया फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड और शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस के द्वारा झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर नोटिस भेजा गया है. भेजे गए नोटिस में दो मई की सुबह 10.30 बजे दिल्ली पुलिस स्पेशल के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है.

साथ उन्हें अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाने को कहा गया है, जिसका कथित इस्तेमाल ‘एक्स’ पर फर्जी वीडियो शेयर करने में किया गया हो सकता है. राजेश ठाकुर को यह नोटिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160/91 के तहत भेजा गया है.

इसे भी पढें: गिरिडीह सीट से नॉमिनेशन करने के बाद Jairam Mahto को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार