Delhi Narela Fire: : दिल्ली के मुंडका इलाके की एक इमारत में लगी आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि नरेला इलाके में एक और भीषण आग की घटना सामने आई हैं। यहां प्लास्टिक की फैक्टरी के दाने में आग लग गई है। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना रात 9 बजकर 10 मिनट पर मिली। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है। अभी तक किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं मिली है।
24 घंटे के अंदर दूसरी घटना
दिल्ली के नरेला में 24 घंटे के अंदर आगजनी की दूसरी घटना सामने आई है। इससे पहले शुक्रवार को मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में महिला समेत 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए थे। पुलिस ने इमारत के तीन मालिकों समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एनडीएमसी ने भी नरेला के जोनल आधिकारियों से पूरे मामले की 48 घंटे में डिटेल रिपोर्ट देने को कहा है।