Delhi Election 2025: दिल्ली में दमखम लगाने का आज आखिरी दिन है. दिल्ली का दिल किसपर आएगा यह तो 5 फरवरी को तय होगा. लेकिन वोट पाने के लिए पसीना बहाने में आम आदमी पार्टी के साथ BJP और कांग्रेस ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. दिलचस्प पहलु यह भी है की वोटर्स के सामने तमाम ऑप्शंस खुले हुए हैं. तीनों दल अपनी जीत के दावे अभी से ही करने लगे हैं. तीनों ही दलों के नेताओं ने जनता के बीच जाकर काम बताने की बजाय लोगो के महीने का फायदा गिनाना शुरू कर दिया है। भाजपा की ओर से टैक्स सेविंग के अलावा आप में अन्य योजनाओं के माध्यम से आमजन को दिए जा रहे फायदे और अन्य स्कीम लागू करने के दावे किए जा रहे हैं। लोगों को करीब करीब 30 से 35 महीने का फायदा गिनाया जा रहा है।
वहीं आम आदमी पार्टी बिजली, पानी के फायदे के साथ साथ महिलाओं के बस किराये व अन्य फायदे के साथ महीने का कितने रुपये का फायदा है ये बता रही है। कांग्रेस भी इस समय पीछे नहीं है। कांग्रेस ने भी अलग अलग स्कीमों का गणित लगाकर लोगों को बताना शुरू कर दिया है कि दिल्ली में वो आम जनता को प्रति महीना कितना फायदा पहुंचाएगी। चुनावी सरगर्मियां तेज हो चली है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व सीएमएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने रैली और रोड शो करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: पिता के अंतिम संस्कार के लिए भाइयों में हुआ विवाद, शव को काटकर दो टुकड़े कर जलाने तक पहुंची बात