Delhi Election 2025: दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.1 फीसदी मतदान, वोट करने पहुंच रहे तमाम बड़े नेता

Delhi Election 2025

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज राजधानी पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली के डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के बाद करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. चुनाव नतीजों का ऐलान 8 फरवरी यानी शनिवार को किए जाएंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होने जा रहा है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी जमीन तलाशती दिख रही है. अब ऐसे में 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि आखिर दिल्ली की जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस बार के चुनाव में यमुना में प्रदूषित पानी का मुद्दा, भ्रष्टाचार और खराब सड़कों का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे.