समाचार प्लस
IPL 2023 THIRD EYE (झारखंड-बिहार) Uncategories खेल

आज नहीं खेला जाएगा RCBऔर DC के बीच मैच? सामने आया बड़ा अपडेट

RCB vs DC

IPL 2023 में आज फैंस का दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. आज का पहला मैच Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला M. Chinnaswamy Stadium में खेला जाना है. इस मैच से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम इस मुकाबले के दौरान बिगाड़ेगा खेल या फैंस को देखने को मिलेगा ये शानदार मैच.

Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान M. Chinnaswamy Stadium में तापमान 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. गौरतलब है कि खेल के दौरान बारिश की उम्मीद नहीं है. मैच पिचली बार की तरह ही पूरा खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस मुकाबले का टॉस 3 बजे और मैच की शुरुआत 3:30 बजे से होगी.

IPL 2023 में Royal Challengers Bangalore के खाते में अभी तक सिर्फ 1 जीत ही दर्ज है. वहीं, दिल्ली टीम ने अभी तक जीत का अपना खाता नहीं खोला है. दिल्ली ने अभी तक खेले चारों मुकाबलों में हार सामना किया है. ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. M. Chinnaswamy Stadium की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का लक्ष्य अमूमन 180 से ज्यादा ही रहता है, ऐसे में ये मुकाबला हाई स्कोरिंग रह सकता है.

 

Related posts

PBKS vs MI: Punjab Kings ने रोमांचक मैच में MI को 13 रनों से हराया, आखिरी ओवर में अर्शदीप ने दो स्टंप तोड़े

Sumeet Roy

बढ़ते Corona को लेकर PM Modi करेंगे समीक्षा बैठक, अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री भी होंगे शामिल

Sumeet Roy

Jharkhand Bandh Live Samachar: नियोजन नीति को लेकर छात्रों का झारखंड बंद आज, सड़क पर उतरे छात्र

Sumeet Roy