Delhi Assembly Election 2025 : दलों ने दिल खोल दिया है, अब इन्तजार है आप के वोट का

image source : social media
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का सोमवार यानीआज आखिरी दिन है। शाम को पांच बजे प्रचार बंद होने के बाद उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा शुरू होगी। पार्टियों में मचे लोकलुभावन चुनावी वादों के होड़ की बीच तीनों दलों ने मुफ्त की रेवड़ियों का एलान किया है। मतदाताओं को लुभाने के लिए तीनों प्रमुख पार्टियों ने जो वादों की झड़ी लगायी है, उसमें मुफ्त बिजली, पानी, बस यात्रा और महिलाओं के लिए नकद लाभ शामिल हैं। आइये जानते हैं किस पार्टी ने  अपने घोषणापत्र में क्या वादे किए हैं।
Delhi Assembly Election 2025

‘आप’ की 15 गारंटी

पहली गारंटी दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं हो। दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।

दूसरी गारंटी महिला सम्मान योजना की है। सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी। प्रति महिला को प्रतिमाह 2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।

तीसरी संजीवनी योजना की गारंटी है। इसके तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज कराएगी। सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा।

पानी के गलत बिल को माफ किया जाना चौथी गारंटी है। सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा।

दिल्ली के सभी घरों में 24×7 स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करना पांचवीं गारंटी है।
यमुना नदी को साफ किया जाना छठी गारंटी है।

सड़कों का निर्माण और रखरखाव यूरोपीय मानकों के अनुसार किया जाएगा।

डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना अगली गारंटी है। सरकार अपने खर्च पर दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए पूरा खर्च देगी।

अगली गारंटी छात्रों के लिए है। जिस तरह हम महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर करते हैं। इसी तरह छात्रों को छात्र-छात्राओं को बसों में मुफ्त यात्रा करेंगे और मेट्रो में उन्हें किराये में आधी छूट दी जाएगी। आइये जानते हैं मतदाताओं को लुभाने के लिए किस पार्टी ने क्या प्रतिज्ञा की है।

अगली गारंटी पुजारी ग्रंथी योजना है। इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारा के ग्रंथियां को प्रतिमा 18000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी।

किराएदारों के लिए बिजली माफ करने की योजना। किराएदारों को भी बिजली पानी मुक्ति का लाभ मिल पाएगा।

दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या को दूर करने के लिए स्कीम लेकर आएंगे, इसके तहत पुराने सीवर की पुरानी लाइनों को बदला जाएगा। उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी।

दिल्ली में कई सालों से राशन कार्ड का कोटा नहीं बढ़ाया गया है। जिसे लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इसे खोला जाएगा और लोगों के राशन कार्ड बन पाएंगे।

ऑटो टैक्सी ई रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए ₹100000 सरकार देगी। उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। उनके लिए 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा।

Delhi Assembly Election 2025

कांग्रेस की प्रतिज्ञा

• दिल्ली का वायु प्रदूषण दूर करेंगे
• साफ पानी का प्रबंध करेंगे
• दिल्ली को कूड़ा मुक्त करेंगे
• जाम से मुक्ति दिलाएंगे
• यमुना की सफाई करेंगे
• गरीबों, दलितों, आदिवासियोंं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और पूर्वांचल के लोगों के हितों का संरक्षण करेंगे
• बहनों के खाते में ₹2,500 प्रति माह डालेंगे ⁠
• 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करेंगे
• युवाओं की पहली नौकरी पक्की करेंगे
• 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे
• महंगाई से मुक्ति दिलाएंगे- 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राशन किट देंगे

बीजेपी का संकल्प पत्र -1

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन की भी घोषणा।
महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि भी देने का ऐलान।
500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा।
विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये किए जाने का वादा
मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

संकल्प पत्र 2 की घोषणाएं

सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति

तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को ‘डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना’ के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड

ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति

घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव

आप सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति एवं एसआईटी का गठन
पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी

बिना कोई बहाना या आरोप, पड़ोसी राज्य, एमसीडी, एनडीएमसी और केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे

संकल्प पत्र-3

1,700 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को संपत्तियों का पूर्ण मालिकाना हक मिलेगा, जिससे बिक्री, खरीद और निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।

‘गिग वर्कर्स’ और मजदूरों के लिए कई नई योजनाओं और कल्याणकारी उपायों का वादा । उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ बनाएगी और 10 लाख रुपये का बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर देगी।

पारदर्शी तरीके से 50,000 सरकारी पदों को भरने, स्वरोजगार के 20 लाख अवसर पैदा करने और एक भव्य महाभारत कॉरिडोर विकसित करने का वादा ।बीजेपी के घोषणापत्र में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना के तहत जरूरतमंद छात्रों को दिल्ली मेट्रो में सालाना 4,000 रुपये तक की मुफ्त यात्रा का भी वादा किया गया है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : देवघर बाबा धाम पहुंचीं एक्ट्रेस Sara Ali Khan, भोलेनाथ का किया जलाभिषेक