मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर अपनी भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से पत्राकरों के लिए पेंशन योजना, पत्रकारों के लिए आवास, स्वास्थ्य बीमा योजना समेत अन्य सुविधाएं प्रदान किये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह, ब्रजेश राय, जितेंद्र सिंह, पंकज पाठक, सुरेंद्र सोरेन, सत्यजीत, विपिन उपाध्याय, संजय रंजन एवं मनोज पांडेय शामिल थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Chennai Test में बांग्लादेश पस्त, बुमराह का कमाल, इंटरनेशनल मैचों में 400 विकेट पूरे