रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें फिलहाल घर में ही क्वारैंटाइन किया गया है। डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की है और अगले कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है।
डॉक्टरों के मुताबिक, रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) में हल्के लक्षण देखे गए हैं। गौरतलब है कि राजनाथ को गुरुवार को ही भारतीय वायुसेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में जाना था, लेकिन संक्रमित मिलने के बाद उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर पद की रेस 7 नाम, सबसे आगे कौन?