दानापुर से रजत की रिपोर्ट
Danapur Crime: बिहटा के सदिशोपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें महिला की हत्या हुई या कुछ और इसको पता लगाने के लिए प्रशासन की मदद से शव को पुलिस कब्र से बाहर निकाल रही है ताकि हत्या की गुत्थी सुलझा सके यही वजह है कि सदिशोपुर कब्रिस्तान में मोहम्मद मुमताज अंसारी की पत्नी वाशिया खातून की मौत के बाद दफनाए गए उसके शव को प्रशासन की देखरेख में निकाला जा रहा है यह सब झारखंड बोकारो के यादाहा की रहने वाली मृतिका के मां शवरा खातून के द्वारा पति और ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाने के बाद पुलिस सत्यापन के लिए निकाल रही है यही वजह है कि डीएम के आदेश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए निकाला जा रहा है ताकि हत्या की गुत्थी सुलझाया जा सके
बिहटा के सदिशोपुर के रहने वाले मोहम्मद मुमताज अंसारी की पत्नी वाशिया खातून की मृत्यु 26 मार्च को तकरीबन 1:40 में हो गया था जिसकी सूचना मृतका के मायके वालों को यह कह कर दिया गया कि उसकी मौत हो गई है और कारण भी नहीं बताया गया था अगले दिन जब मृतका की मां शवरा खातून झारखंड बोकारो के यादाहा से बिहटा के सदिशोपुर पहुंची तो अपने बेटी के गले में निशान देखा और उसी के निशानदेही पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था हालांकि उसके बार-बार कहे जाने के बाद भी शव को दफना दिया गया था लेकिन मां का शक कम नहीं हुआ उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने डीएम के आदेश के बाद दफनाए गए शव को निकालने का निर्णय लिया और फिर शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ताकि इस हत्या की गुत्थी सुलझाया जा सके। गौरतलब है कि मृतका की मां ने पुलिस को बताया है कि 2013 में बेटी वाशिया खातून की शादी मोहम्मद मुमताज अंसारी सदिशोपुर बिहटा में किया था जिसके बाद से ही उसके साथ मारपीट किया जाता था अब दो बच्चे भी हैं फिर भी मारपीट किया जाता था 25 मार्च को भी उसके साथ मारपीट किया गया और 26 को अचानक उसकी मौत की खबर आई जिसके बाद आशंका और बढ़ गई।
महेश कुमार, पुलिस पदाधिकारीका कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि इसकी हत्या हुई है या फिर किसी और तरीके से मौत फिलहाल पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं की है।
ईसे भी पढ़ें: Ranbir Alia Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में हुई पूरी, एके दूजे के हुए RaLia
Danapur Crime