Dalma Elephant: दलमा जंगल के हाथियों की चीख और लड़ाई का लुप्त उठाना दो ग्रामीणों को पड़ा महंगा । एक को मिली मौत और दूसरा लड़ रहा अस्पताल में जीवन से । दरअसल घटना बहरागोड़ा क्षेत्र के कोसाफलिया गांव की है जहां दो नर हाथियों के बीच हो रही गर्जना और घमासान युद्ध का दृश्य का आनंद लेने ग्रामीण पहुंचे जहा कोई सेल्फी ले रहा तो कोई वीडियो बना रहा था इसी बीच अचानक हाथी आनंद उठा रहे ग्रामीणों की तरफ दौड़ा और दो लोगो को अपने क्रोध में ले लिया. जहां एक घोलाबेड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय मंगल मुर्मू को पटक पटक कर मार डाला जिसके पेट में अपना नुखिला दांत भी घुसा दिया वही दूसरा हरिणिया गांव निवासी को भी पटका मगर किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे जिनका इलाज उड़ीसा के बारीपड़ा अस्पताल में चल रहा जिनका स्थिति गंभीर बताया जा रहा ।
उस समय हाथी (Dalma Elephant) का क्रोध इतना उग्र था कि हाथी की सूचना पा कर मौके पर वन विभाग की टीम पर भी हमला कर दिया जो गांव क्षेत्र से हाथियों को जंगल के तरफ भगाने गए थे । जहा हाथी का प्रयास दिखा की कैसे बन विभाग की गाड़ी को पलटने का प्रयास किया जहा चालक की सूझबूझ से वन कर्मी सुरक्षित वहा से भगने मे सफल रहे ।
#Jamshedpur: हाथियों की लड़ाई का VIDEO बनाना ग्रामीणों को पड़ा महंगा, गुस्साए गजराज ने दो को रौंदा#elephantfight #elephantattack #dalma #jamshedpur #jharkhand #JharkhandNews pic.twitter.com/Z3hd4PxYPn
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) May 22, 2023
इसे भी पढ़ें: फारेस्ट गार्ड के 1484 पदों पर हो रही भर्ती, 12वीं पास छात्रों के पास सरकारी नौकरी का मौका