Daler Mehndi Arrested: पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेहंदी पर 2003 में कबूतरबाजी का केस दर्ज हुआ था. उन्हें इस मामले में पहले दो साल की कैद हुई थी. इस सजा को उन्होंने पटियाला के सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी. वहां भी सजा बरकरार रखी गई. इसके बाद उन्हें गुरुवार को पटियालर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दलेर मेहंदी को पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
क्या था मामला
साल 2003 में थाना सदर पटियाला की पुलिस ने गांव बलवेड़ा के रहने वाले बख्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी, उनके भाई श्मशेर सिंह, ध्यान सिंह, बुलबुल मेहता खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया था. बख्शीश सिंह ने शिकायत की थी कि दलेर मेहंदी ने उससे विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये लिए थे, लेकिन बाद में न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए.
Daler Mehndi Arrested