Dahu Yadav Attachment साहिबगंज में हुए एक हजार करोड़ के खनन घोटाले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर की कुर्की-जब्ती (Dahu Yadav house Attached) की गयी है. ईडी कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद आज रविवार को पुलिस की टीम ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है. गौरतलब है कि पिछले महीने एक हजार करोड़ के खनन घोटाले में राजेश यादव उर्फ दाहू यादव (Dahu Yadav) व सुनील यादव के खिलाफ ईडी कोर्ट ने कुर्की-जब्ती वारंट जारी की थी.
दाहू यादव(Dahu Yadav) पर अवैध कमाई करने का आरोप है. वहीं कटिहार में घाट बंदोबस्ती 8 करोड़ 52 लाख मामले में ईडी जांच कर रही है. दाहू यादव साहिबगंज में 1000 करोड़ से अधिक के अवैध खनन से अर्जित राशि की मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है. पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही दाहू यादव फरार चल रहा है. ईडी ने दाहू यादव(Dahu Yadav) के पिता पशुपति यादव और बेटे राहुल यादव को आरोपी बनाया है.दाहू के पिता पशुपति को गिरफ्तार किया जा चुका है. दाहू और उसका बेटा लगातार फरार है. इसी संदर्भ में करवाई हो रही है. इसको लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
ये भी पढ़ें : सासाराम : नहर से भारी मात्रा में निकलने लगे नोटों के बंडल, झोला लेकर कूद पड़े लोग
Dahu Yadav Attachment