चक्रवाती तूफान ‘दाना’ झारखंड में भी मचाएगा तबाही, 24 से 27 अक्टूबर तक होगी जबरदस्त बारिश

cyclone dana,cyclone dana news,cyclone dana update,dana cyclone,cyclone dana landfall,cyclone dana track,cyclone dana live,cyclone dana latest news,cyclone dana news update,cyclone dana latest update,cyclone dana news live,cyclone dana update live,cyclone news,cyclone,cyclone dana news today live,cyclone news today,cyclone update,odisha cyclone,cyclone dana 2024,cyclone dana path,cyclone dana alert,cyclone dana updates,cyclone dana news today

Cyclone Dana Alert: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात दाना ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है. ओडिशा के कई जिलों में भयंकर बारिश की संभावना है. तूफान का असर झारखंड के कई इलाकों में भी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD ने कहा है कि 24 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक झारखंड के कई इलाकों में भारी मूसलाधार बारिश हो सकती है. कई जगहों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

24 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक झारखंड में बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में तूफान दाना का खास असर दिखाई दे सकता है. विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक प्रदेश का मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान दाना के प्रभाव से 24 अक्टूबर को दक्षिणी झारखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.

आज से दिख सकता है चक्रवात का असर

वहीं, रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के मुताबिक झारखंड में मौसम में बदलाव आज यानी गुरुवार से दिख सकता है. उन्होंने कहा कि तूफान का असर आज (24 अक्टूबर) से राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में देखने को मिल सकता है. इस दौरान बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 25 अक्टूबर को पूरे झारखंड में बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्व झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, जबकि कुछ हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

तूफान दाना की आहट के साथ ही मौसम विभाग ने 25 अक्टूबर को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिलों में अधिकांश जगहों पर मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. IMD ने कहा है कि इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि कई हिस्सों में तेज हवा चलेगी. तूफान की त्रीवता को देखते हुए एनडीआरएफ ने एनडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *