समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Health Minister Cyber Fraud: स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी, फर्जी लेटर हेड बनाकर उड़ा लिए पैसे

Health Minister Cyber Fraud

Health Minister Cyber Fraud: Madhya Pradesh के कटनी जिले के कोतवाली थाने में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) का फर्जी लेटर पेड और फर्जी सरकारी टेंडर दिखाकर 1 करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। कोतवाली टीआई अजय सिंह का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि जालपा वार्ड निवासी रुपेश सरावगी, सिद्धार्थ खर्द, पुरानी बस्ती निवासी सत्यम शर्मा, मुसरहा वार्ड निवासी अरुण कुशवाहा और खंडवा जिले के छैगांव निवासी आदित्य गगराडे ने शिकायत कि है कि माधवनगर थाना क्षेत्र के समदड़िया सिटी निवासी अर्जित पिता दिलीप वर्मा और एबी वेरियर्स सर्विसस फर्म के अर्जित वर्मा ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपए की ठगी की गई है।

शिकायत में बताया कि अभी से 6 महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी के फर्जी लेटर पेड और फर्जी सरकारी टेंडर दिखाकर रुपेश सरावगी से 20 लाख, सिद्धार्थ खर्द से 30 लाख, सत्यम शर्मा से 15 लाख,अरुण कुशवाहा से 50 लाख और आदित्य गगराडे से 24 लाख रुपए अर्जित वर्मा ने अपने खाते, फर्म के खाते और नकद के रूप में लिए। निर्धारित किए गए समय पर जब अर्जित वर्मा ने रुपए वापस नहीं किए तो सभी लोगों को संदेह हुआ।

इस बीच अर्जित वर्मा ने फर्जी बिल, फर्जी टेंडर और स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी लेटर पेड दिखाए कहा कि टेंडर पास हो गया है, जल्द लिए गए रुपए वापस कर दिए जाएंगे। लेकिन अब अर्जित वर्मा रुपए वापस करने से मना कर रहा है, साथ ही धमकी दी गई है कि उसे ज्यादा परेशान किया गया तो वह आत्महत्या कर सभी को फंसा देगा। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से जांच कर अर्जित वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

इसे भी पढें: जमीन घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी, ठेकेदार Bipin Singh के मोरहाबादी आवास को ED ने किया सील

Related posts

Ranchi News: हटिया डैम में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

Manoj Singh

चीन में कोरोना का कोहराम, एक्सपर्ट को ‘बड़ी अनहोनी’ की आशंका, टेंशन में भारत

Pramod Kumar

Dr. APJ Abdul Kalam: देश पुण्यतिथि पर कर रहा अपने ‘Missile Man’ को नमन, हज़ारों युवाओं के दिल में आज भी धड़कते हैं डॉ. कलाम

Sumeet Roy