क्यूरेस्टा (Curesta) ग्लोबल लि. के ड्रीम सर्विस प्रोजेक्ट ” क्यूरेस्टा हॉस्पिटल रांची ” का शुभारंभ 10 मई को कोकर चौक के निकट होने जा रहा है । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे और क्यूरेस्टा (Curesta) हॉस्पिटल का उद्दघाटन करेंगें । रविवार को रांची में क्यूरेस्टा (Curesta) ग्लोबल के ओपीडी में हॉस्पिटल के चेयरमैन अविनाश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी कि राज्य के प्रख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ घनश्याम सिंह क्यूरेस्टा हॉस्पिटल ग्रुप में बड़ी जिम्मेवारी वाइस चेयरमैन सह मेडिकल डायरेक्टर के तौर पर योगदान दे चुके हैं ।
‘मरीजों को बेहतर और सस्ती चिकित्सा सुविधा होगी उपलब्ध’
इस मौके पर पत्रकारों से अपनी डॉक्टर्स टीम के साथ बात करते हुए डॉ घनश्याम सिंह ने कहा कि क्यूरेस्टा मरीजों को बेहतर और सस्ती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायेगी । 40 बेड वाले इस हॉस्पिटल में 24 घंटे मरीजों की सेवा में विशेषज्ञ मेडिकल, पारा मेडिकल और नर्सिंग सदस्य मौजूद रहेंगे । आगे उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही रांची में बिरसा चिड़ियाघर के निकट एसइएमएस बिल्डिंग में सुपर स्पेशयलिस्ट सुविधाओं से सुसज्जित एक सौ बेड का हॉस्पिटल शुरू होगा । डॉ घनश्याम सिंह ने यह भी जानकारी दी कि कोलकाता नारायणा हेल्थ ग्रुप के साथ क्यूरेस्टा ग्लोबल का एक मजबूत चेन हॉस्पिटल राज्य के हर जिले में खोला जायेगा । मरीजों को बेहतर और सस्ते दर पर चिकित्सा सेवा उपलब्द्ध करवाना ही हमारा उद्देश्य रहेगा ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर डॉ आर के चतुर्वेदी , डॉ ज्ञान रंजन , डॉ उदय प्रताप सिंह और कंपनी के अधिकारी श्री बी के पांडेय भी मौजूद थे ।
ये भी पढ़ें : Pooja Singhal के सीए सुमन कुमार को ED ने रिमांड में लिया, 5 दिनों तक की जाएगी पूछताछ