सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ ) का तीसरा दीक्षांत समारोह 28 फरवरी 2024 को होगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. कुलपति प्रोफेसर क्षिति भूषण दास के मुताबिक दीक्षांत समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह कार्यक्रम (CUJ ) में एक घंटा तक रुकेंगी. वहीं झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी विशिष्ट अतिथि होंगे जबकि कुलाधिपति प्रो.जयप्रकाश लाल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
दिए जाएंगे तीन चांसलर मेडल
इस दीक्षांत समारोह में (CUJ ) वर्ष 2021 और 2022 में उत्तीर्ण कुल 1539 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इनमें से 917 ने दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिन्हें समारोह के दौरान डिग्री प्रदान की जाएगी. समारोह में राष्ट्रपति 03 चांसलर मेडल,67 गोल्ड मेडल और 35 पीएचडी डिग्री प्रदान करेंगी.
समारोह में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड
दीक्षांत समारोह (CUJ )में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड को अनिवार्य किया गया है. भारतीय परिधान को प्राथमिकता देते हुए विश्वविद्यालय ने ड्रेस कोड का निर्धारण किया गया है. परीक्षा नियंत्रक के द्वारा जारी पत्र के अंतर्गत प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले में छात्राओं को सफ़ेद सलवार-सूट एवं छात्रों के लिए सफ़ेद कुरता-पायजामा पहनकर आना निर्धारित किया गया है. वहीं, एकेडेमिक कौंसिल एवं एग्जीक्यूटिव कौंसिल के सदस्यों के पुरुष सदस्यों के लिए क्रीम रंग का कुरता एवं सफ़ेद रंग का पायजामा तथा महिला सदस्यों के लिए क्रीम रंग की साड़ी को ड्रेस के तौर पर अनिवार्य किया गया है.
न्यूज़ डेस्क : समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : लातेहार में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को मारी गोली, आक्रोशित स्थानियों का सड़क जाम