समाचार प्लस
Breaking IPL 2023 THIRD EYE (झारखंड-बिहार) Uncategories खेल

CSKvsSRH:सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से हराया

Chennai Super Kings

CSKvsSRH: CSK ने IPL 2023 में अपनी चौथी जीत हासिल की है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में CSK ने SRH को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने आठ गेंद बाकी रहते सात विकेट से यह मैच जीत लिया. CSK की जीत के हीरो ऑलराउंडर Ravindra Jadeja और ओपनर डेवोन कॉन्वे रहे. जडेजा ने तीन विकेट लिए, वहीं कॉन्वे ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली.

SRH ने पॉवरप्ले के बाद 45/1 का स्कोर बनाया। ठीक-ठाक शुरुआत के बाद SRH का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। SRH से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जवाब में कॉनवे और गायकवाड़ की जोड़ी ने पॉवरप्ले में ही 60 रन जोड़ डाले। बेहतरीन शुरुआत के बाद कॉनवे ने अर्धशतक लगाया और CSK ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।

इस जीत के बावजूद CSK ने अंक तालिका में अपना तीसरा स्थान मजबूती से बरकरार रखा है। अपनी चौथी हार झेलने वाली SRH नौवें स्थान पर है। RR शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि LSG दूसरे स्थान पर कायम है।

Related posts

UPSC CDS 2021: Army, Airforce, Navy में बनें ऑफिसर, ऐसे करें आवेदन

Manoj Singh

‘काहे पैसे पे इतना ग़ुरूर करे है … यही पैसा तो…,’ फूट – फूटकर रोईं Arpita, अस्‍पताल के अंदर हुईं बेहोश

Manoj Singh

10 साल की बच्ची ने Mail भेजकर जताई मिलने की इच्छा, PM Modi ने कहा, ‘दौड़े चले आओ,’ और हो गई मुलाकात!

Manoj Singh