CSK vs RCB : IPL 2023 में आज 24वां मुकाबला चेन्नई और आरसीबी CSK vs RCB के बीच खेला जाएगा. मुकाबला बड़ा है क्योंकि एक तरफ हैं Dhoni और दूसरी तरफ हैं Kohli . ऐसे में फैंस को आज के मुकाबले में मजे आने वाले हैं. दोनों ही टीमों के लिए मैच जीतना जरुरी है. क्योंकि अगर अंक तालिका की बात करें तो चेन्नई जहां 6वें स्थान पर है, वहीं आरसीबी 7वें नंबर पर है. इसलिए जीत से कम में ये दोनों टीमें राजी नहीं होंगी. आपको बताते हैं आज के मुकाबले की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11 :
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजयकुमार.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11 :
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू/आकाश सिंह, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), ड्वेन प्रिटोरियस/मतीश पथिराना, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम:
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), सिसंडा मगाला, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, शेख रशीद, सुभ्रांशु सेनापति, आरएस हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, दीपक चाहर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशक, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, डेविड विली , आकाश दीप, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, सिद्धार्थ कौल, सोनू यादव, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा.
ये भी पढ़ें : Jharkhand Weather Report : झारखंड में 19 से बारिश की संभावना, गर्मी से राहत की उम्मीद!