समाचार प्लस
Breaking IPL 2023 अंतरराष्ट्रीय खेल देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर विदेश

CSK vs LSG, IPL 2023: चेपॉक में चमके धोनी के धुरंधर, यादगार रही धोनी ब्रिगेड की घर वापसी, लखनऊ से लिया हार का बदला 

CSK vs LSG IPL 2023

CSK vs LSG IPL 2023: आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 12 रन से मात दी. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया मैच हाई स्कोरिंग रहा. चार साल बाद चेपॉक में उतरी धोनी ब्रिगेड ने 218 रन का टारगेट रखा. जवाब में लखनऊ टीम 7 विकेट गंवाकर 205 रन ही बना सकी. एलएसजी के लिए सर्वाधिक रन काइल मेयर्स (53) ने बनाए. सीएसके के लिए मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने अच्छा आगाज किया. बतौर ओपनर उतरे मेयर्स और कप्तान केएल राहुल (20) ने 79 रन की पार्टनरशिप की. मोईन ने छठे ओवर में मेयर्स और आठवें ओवर में राहुल का शिकार किया. वहीं, दीपक हुड्डा (2) को सातवें ओवर में सेंटनर ने आउट किया. मोईन ने 10वें ओवर में क्रुणाल पांड्या (9) और 14वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस (32) को पवेलियन की राह दिखाई. निकोलस पूरन ने 32 रन की पारी खेलकर लखनऊ को 150 के पार पहुंचा. उन्हें 16वें ओवर में तुषार देशपांडे ने अपने जाल में फंसाया. इसके बाद आयुष बदोनी (23) और कृष्णप्पा गौतम (नाबाद 17) ने सातवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे लेकिन देशपांडे ने सिर्फ 15 रन ही खर्च किए. मार्क वुड 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें – शख्स ने की थी 12 शादी, 11 को छोड़ चुका, अब 12वीं पत्नी को मार डाला

CSK vs LSG IPL

Related posts

Jharkhand Cabinet: झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में 44 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Manoj Singh

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पहली नजर में प्यार फिर शादी, कुछ ऐसी थी राजीव और सोनिया गांधी की Love Story

Manoj Singh

Jharkhand: जेएमएम नेता फागू बेसरा की बेटी की शादी और बेटे के रिसेप्शन में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमन्त

Pramod Kumar