Jharkhand: ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान को लगी गोली, लातेहार में हुआ हादसा

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान एक हादसे की खबर आ रही है। लातेहार में छिपादोहर के एक मतदान केन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान को गोली लगी है। गोली लगने के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों जवान को रांची रेफर कर दिया है। जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है। सीआरपीएफ जवान का नाम संतोष कुमार यादव लाभर बताया जा रहा है। दरअसल, यह हादसा उस समय हो गया जब पिकेट में ही गलती से फायरिंग हो गयी जिससे जवान के सिर में गोली लगी है। संतोष कुमार बिहार के रहने वाले हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड में पहले चरण का मतदान शुरू, 43 सीटों पर डाले जा रहे वोट