Chaibasa: चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली. गोईलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम हाथीबुरू के आसपास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डंप में विस्फोटक बरामद किया गया. विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता की मदद से वहीं नष्ट कर दिया गया. वहीं नक्सल डंप को ध्वस्त कर दिया गया. नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाया था.
पिछले चार साल से अभियान चल रहा है
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो व गोइलकेरा थाना क्षेत्र में पिछले चार साल से अभियान चल रहा है. इस दौरान नक्सलियों द्वारा टोंटो और गोइलकेरा के जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला- बारूद छुपाकर रखने की सूचना मिली. मंगलवार की सुबह टोंटो के वनग्राम हाथीबुरू के आसपास सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सफलता मिली.