T20 World Cup Winners के स्वागत में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

T20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के स्वागत में गुरुवार को मुम्बई उमड़ पड़ी। मुम्बई हवाई अड्डे से बस में सवार होकर निकले विश्व विजेता टीम का काफिला मरीन ड्राइव होकर से वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगा, जहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। तस्वीरों में दिख रहा है कि मेरीन ड्राइव क्रिकेट फैंस से पूरी तरह से पट गया है। अनुमान जताया जा रहा है कि मेरीन ड्राइन पर करीब 3 लाख क्रिकेट फैंस जमा हैं। भीड़ के कारण चैम्पियन्स का काफिला काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।

जब ये हीरोज, वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे, तो वहां भव्य कार्यक्रम के बीच इनका स्वागत किया जायेगा। यहां भारतीय खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि से भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। BCCI सचिव जय शाह भी समारोह का हिस्सा होंगे। बता दें इससे पहले टीम इंडिया का मुम्बई में ऐसा ही भव्य स्वागत हुआ था जब 2007 महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 विश्व कप जीता था। मेरीन ड्राइव पर ही नहीं बारिश के बीच वानखेड़े स्टेडियम में बड़ी संख्या में प्रशंसक एकत्र होकर क्रिकेट सितारों के आने का इन्तजार कर रहे हैं।

उत्साह और उमंग सिर्फ प्रशंसकों के ही चेहरों पर ही नहीं है, बल्कि उन सितारों के भी चेहरे खिले हुए हैं, जिसने स्वागत में पूरी मुम्बई थम गयी है। विश्व कप जीतने और चक्रवात में फंसने  के बाद लम्बी फ्लाइट से ये सितारे सबसे पहले दिल्ली पहुंचे। जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम आवास में इनका स्वागत किया। उसके बाद सभी खिलाड़ी तुरंत मुम्बई के लिए रवाना हुए और एयरपोर्ट से निकल कर विजय जुलूस में शामिल हो गये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन ने तीसरी बार सम्भाली झारखंड की कमान, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी शपथ