समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

बिहार के रोहतास में झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस पर ही टूट पड़ी भीड़, ASI समेत तीन पुलिस जवान घायल, देखिए LIVE VIDEO

rohtas news

बिहार के रोहतास जिले से आक्रोशित भीड़ की एक भयानक तस्वीर सामने आयी है जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया. दरअसल रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना के अठखंभवा मोहल्ले में शराब की बिक्री को लेकर छापेमारी करने के लिए गयी पुलिस के 112 वाहन और पुलिस के साथ मारपीट की गयी है.

इस पूरे विवाद में एक ASI समेत तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गये हैं जिनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढें: Godda Bus Accident: अहले सुबह गोड्डा के पास पलट गयी यात्री बस, 20 यात्री घायल