Crocodile in Road: भारी बारिश में सड़क पर टहलता दिखा 8 फीट का मगरमच्छ, लोगों के उड़ गये होश- VIDEO

crocodile in road, crocodile,crocodiles,crocodile attack,crocodile attacks,crocodile in india,biggest crocodiles,crocodile in uttar pradesh,crocodiles in india,crocodile in maharashtra,crocodile in uttarakhand,crocodile roaming in street,crocodiles in australia,crocodiles sleeping on roads,crocodile stroll in village,crocodiles in maharashtra,crocodile on streets,crocodiles cause cracks in ground,crocodiles on the streets,crocodile on road

Crocodile in Road: महाराष्ट्र के तटीय इलाके रत्नागिरी जिले में लोग उस समय हैरान रह गए, जब उन्होंने भारी बारिश के बाद एक विशाल मगरमच्छ को सड़क पर मजे से घूमते-टहलते देखा। रत्नागिरी के चिलपुन इलाके में बेखौफ घूम रहे मगरमच्छ को देखकर लोग हैरान रह गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उससे दूर भागने में ही अपनी भलाई समझी। कार में बैठे एक शख्स ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। सावधानी बरतते हुए कारवालों ने अपने शीशे बंद कर लिए, जबकि अन्य वाहन वाले बचकर निकलते दिखे। बेखौफ घूम रहे मगरमच्छ को वहां हो रहे शोर से कोई फर्क नहीं पड़ा और वह अपनी मौज में चलता रहा।

बारिश के बाद शिव नदी से बाहर आया मगरमच्छ

बताया जा रहा है कि यह मगरमच्छ शिव नदी से निकलकर सड़कों पर आ गया। शिव नदी को मगरमच्छों का घर कहा जाता है। यह मगरमच्छ खारे में पनपने वाली प्रजाति का हिस्सा है। पिछले दिनों चिपलून और रत्नागिरी में जमकर बारिश हुई। भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया और मगरमच्छ को सड़क पर घूमने का मौका मिल गया। मौसम विभाग के अनुसार, 2 जुलाई तक महाराष्ट्र के तटीय इलाके में और वर्षा होने की संभावना है। बारिश के मौसम आते ही उन इलाकों में मगरमच्छ सड़कों पर नजर आ रहे हैं, जहां आसपास की नदियों में उनकी तादाद ज्यादा है। पिछले दिनों राजस्थान के कोटा में भी एक मगरमच्छ घूमता हुआ दिखा था। चंबल नदी में भी मगरमच्छ पाए जाते हैं। इसके अलावा यूपी के बुलंदशहर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां एक मगरमच्छ भीषण गर्मी में रोड पर आ गया था। बाद में वह रेलिंग कूदकर गंगा में जाने की कोशिश कर रहा.

इसे भी पढ़ें: गैस सिलेंडर की कीमतों की कमी के साथ जुलाई महीने की शुरुआत, नयी कीमत लागू

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *