झारखंड के अपराधी नहीं सुधरेंगे! रामगढ़ जेल में मोबाइल चलाlते पाये गये कैदी, मचा हड़कम्प!

एक दिन पहले ही झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहू का एनकाउंट हुआ। एक ही दिन पहल झारखंड की डीजीपी अनुराग गुप्ता ने यह ऐलान किया कि झारखंड को अपराध मुक्त बनाना है। और उसी दिन बार रामगढ़ की जेल में कैदी मोबाइल चलाते पाये गये। तो क्या यह मान लिया जाये कि झारखंड में अपराध और अपराधी नहीं सुधरेंगे!

खबर है कि मंगलवार की रात रामगढ़ जेल में कैदी मोबाइल चला रहे थे। इस सूचना के बाद एसपी अजय कुमार ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी और जिले के अन्य अधिकारियों के साथ जेल का औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण से कैदियों में हड़कंप मच गया। कैदियों ने रुपये, ताश के पत्ते और नशीला पदार्थ भी किचन में छुपा दिये। मगर पुलिस ने तलाशी लेकर सारी सामग्री बरामद की। इतना ही नहीं, निरीक्षण के दौरान तंबाकू, ताश के पत्ते, ताश के डब्बे में 8900 रुपये, कुछ कागजात, टेलीफोन नम्बर बरामद हुए हैं। गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, अंचल अधिकारी सुदीप कुमार एक्का, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित अन्य की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गयी।

झारखंड को अपराध मुक्त करेंगे – डीजीपी अनुराग गुप्ता

बता दें कि झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता अमन साहू के एनकाउंटर की जानकारी देते हुए मंगलवार को कहा था, झारखंड को अपराध मुक्त बनाना है। अपराधी को कोई मैसेज नहीं, उस पर कार्रवाई होगी। डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड में अमन साव, विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और प्रिंस खान गिरोह सक्रिय है। इन सभी पर नकेल कसा जाएगा। झारखंड अपराध मुक्त राज्य हो, इसके लिए पुलिस अपना काम कर रही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: हाईजैक करने वाले 27 बलूच आतंकवादी मारे गये, 155 यात्री बचाये गये – पाकिस्तानी सूत्र