साहिबगंज: मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र के महादेववरण के ग्राम प्रधान होली कोड़ा पर जानलेवा हमला हुआ. अपराधियों ने जान मारने के इरादे से गोली मारी, गोली पेट में लगा उन्हें घायल अवस्था में साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा गया। जहाँ से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर भेज दिया.
इधर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान होली कोड़ा ने अपने होश में दिए बयान में गांव के ही मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह पर आरोप लगाया है. उनके अनुसार सुबह जब वह मॉर्निंग वाक में गया था तभी अपराधी ने हमला कर दिया. सुनील सिंह से पुराना जमीन विवाद है, उसने पूर्व में जान से मरवाने का धमकी भी दिया था. इधर एसडीपीओ साहिबगंज घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जाँच में जुट गए. घटना स्थल से पुलिस को गोली का चार खोखा भी बरामद हुआ है।
साहिबगंज से प्रीतम पाण्डेय की रिपोर्ट
इसे भी पढें: धुंध और बादलों के बीच झारखंड में मनेगी मकर संक्रांति! मौसम विभाग ने बताया कैसा रहेगा मंगलवार?