लातेहार में अपराधियों का उत्पात, दो वाहनों को किया आग के हवाले

Latehar News: लातेहार जिले में बेखौफ हो चुके अपराधियों का उत्पात जारी है । लातेहार जिले (Latehar) के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान अपराधियों ने दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है ।दरअसल बीती रात करीब 2:00 बजे अज्ञात अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ के पास पहुंचे और वहां कोयला लदे दो वाहनों में आग लगा दी ।

बताया जाता है कि जब अपराधियों ने एक वाहन में आग लगाई तो दूसरे वाहन का चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा । लेकिन अपराधियों ने फायरिंग कर ट्रक चालक को रोक लिया और उसके साथ बदसलूकी करते हुए चालक को वाहन से उतार कर दूसरे वाहन में भी आग लगा दी । घटनास्थल एनएच सड़क के बिल्कुल किनारे है । ट्रक चालक साबिर अंसारी ने बताया कि वह तुबेद से कोयला लेकर कुसमाही साइडिंग आ रहा था । लेकिन साइडिंग के पास(Latehar) चार अपराधी पहुंचे और उसके वाहन को रोक लिया अपराधियों ने सबसे पहले उसका मोबाइल छीन लिया और गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी ।

लातेहार से आशीष वैद्य की रिपोर्ट  

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भाई पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल बाल बचा नसीम