देवघर में अपराधियों ने स्कूल के प्रिंसिपल को बम से उड़ाया, मौत

deoghar teacher, deoghar news, deoghar school principal, deoghar school teacher, deoghar update, deoghar latest news, doeghar crime

Deoghar  :  अपराधियों ने स्कूल के प्रिंसिपल की बम से मारकर हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार को जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय में हुई है. जहां अपराधियों ने 52 वर्षीय संजय दास पर बम से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गयी.यह घटना उस वक्त हुई, जब संजय दास स्कूल से बायोमेट्रिक्स कराकर लौट रहे थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद स्कूटर से जा रहे थे प्रिंसिपल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संजय दास जब स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद स्कूटर से कहीं जा रहे थे, तभी पिपरासोल के पास घात लगाये अपराधियों ने उन पर बम से हमला कर दिया. बमबाजी की घटना में संजय दास की मौके पर ही मौत हो गयी. बम धमाके की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर मधुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया.