Crime News Ranchi: हिन्दपीढ़ी थाना पुलिस (Hindpiri Police Station) ने सात अपराधियों को गिरफ्तार (criminal arrest) किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मो. इमरान, मो. बेलाल खान, मो. बाबू खान, अरबाज खान, मो चांद, मो नसीम और मोहम्मद कलाम के नाम शामिल हैं.सभी हिन्दपीढ़ी के रहने वाले हैं.
एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो से कुछ संदिग्ध राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में घूम रहे हैं। उन सबके पास हथियार है और वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर चेकिंग करना शुरू कर दिया। चेकिंग के क्रम में वाहन से हथियार बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सातों अपराधियों के खिलाफ पूर्व में मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें : रांची में गुजराती खानों से होगा गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत, परोसे जायेंगे मोटे अनाजों के व्यंजन
Crime News Ranchi