Credit Card Bill Payment: 1 जुलाई से बदल जाएगा क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट का तरीका, लागू होंगे RBI के नए नियम

Image source: social media

Credit Card Bill Payment: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के बाद 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट का तरीका बदल जाएगा. नए महीने से बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस (BBPS) के जरिए होगा. क्रेडिट कार्ड (Credit Card Bill Payment) के बिल पेमेंट को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए ये बदलाव किया गया है.

दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निर्देश दिए हैं कि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए से प्रोसेस की जानी चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने बीबीपीएस एक्टिवेट नहीं किया है. वहीं इन बैंकों ने अभी तक निर्देशों का पालन भी नहीं किया है. अभी तक सिर्फ 8 बैंकों ने ही बीबीपीएस पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है.

क्या है BBPS?

भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल पेमेंट का इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस देती है. यह बिल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है. यह सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है. UPI और RuPay की तरह BBPS को भी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बनाया है. भारत बिल-पे एक इंटरफेस है, जो क्रेड, फोनपे, बिलडेस्क, भीम, पेटीएम, मोबिक्विक जैसे ऐप पर मौजूद है. इसके जरिए एक ही प्लेटफॉर्म पर सारे बिल का पेमेंट किया जा सकता है.

अभी तक 26 बैंकों ने इसे इनेबल नहीं किया है. पेमेंट इंडस्ट्री ने 90 दिन तक समय-सीमा बढ़ने की मांग की है. पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस मामले में RBI के पास याचिका दायर की है. हालांकि, अभी तक रेगुलेटर ने इसपर कोई भी फैसला नहीं किया है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : रंगरलिया मनाते पकड़े गये डीएसपी को यूपी सरकार ने बना दिया कांस्‍टेबल!

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *