समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

CPI Maoists Bihar Jharkhand bandh: 15 मई को माओवादियों का उत्तर भारत बंद, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

 न्यूज़डेस्क, समाचार प्लस झारखंड- बिहार 

CPI Maoists Bihar Jharkhand bandh: रांचीः भाकपा माओवादियों ने बिहार और झारखंड बंद का आह्वान किया है. पूरे उत्तर भारत बंद में बिहार, झारखंड, ओडिशा, छतीसगढ़, उत्त रप्रदेश, उत्तरांचल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू कश्मीर शामिल हैं. चतरा में 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत बंद का एलान किया है. (CPI Maoists Bihar Jharkhand bandh) बंद की जानकारी मिलने के बाद झारखंड पुलिस ने भी सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है.

14 और 15 मई को दक्षिण झारखंड और दक्षिण बिहार में बंद का ऐलान!

भाकपा माओवादियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 15 मई को उत्तर भारत बंद का एलान (CPI Maoists Bihar Jharkhand bandh) किया है. वहीं बिहार के गया में जो पोस्टर जारी किए गए हैं, उनमें 14 और 15 मई को दक्षिण झारखंड और दक्षिण बिहार में बंद का ऐलान किया गया है. हालांकि 14 मई के बंद की पुष्टि नहीं हो पाई है. 15 मई के बंद को लेकर भाकपा माओवादियों के द्वारा एक पत्र जारी किया गया है.इस पत्र में लिखा गया है कि झारखंड के चतरा के जंगल में नशीला पदार्थ खिलाकर 5 साथियों की हत्या की गई. वहीं छत्तीसगढ़ में ड्रोन से बमबारी कर उनके साथियों को मारा जा रहा है. इसके विरोध में 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत में बंद का आह्वान किया गया है. माओवादियों ने सभी लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की है.

झारखंड पुलिस अलर्ट

बंद के एलान को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के द्वारा झारखंड के नक्सल प्रभावित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर बंद के दौरान पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है. नक्सल अभियान के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है, साथ ही सभी एनएच और रेलवे रूटों पर भी निगरानी रखने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें : CBSE Board 12th Result: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 87.33% हुए पास, ऐसे करें चेक

 

Related posts

Jharkhand: नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा पहाड़िया को मिलेगा ‘जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न’

Manoj Singh

CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ पहुंचे ED कार्यालय, पूछताछ शुरू

Manoj Singh

BIGG BOSS OTT: कौन-कौन होगा करन जोहर के घर में Lock

Sumeet Roy