न्यूज डैस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
भारत में कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच भारतीय एक्सपर्ट ने डराने वाली खबर दी है। एक्सपर्ट ने कहा कि अगले 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर हो सकते हैं। जनवरी में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों ने पिछले अनुभवों के आधार पर यह आकलन किया है। पहले भी ऐसा देखा गया है कि ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के 30 से 35 दिनों बाद ही भारत में कोविड-19 की नई लहर ने प्रवेश किया था। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि चीन में आई कोविड लहर का कारण ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बीएफ.7 है।
कोरोना का संक्रमण इस बार गंभीर नहीं होगा – स्वास्थ्य मंत्रालय
दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि अगर देश में कोरोना की कोई और लहर आती है तो इस बार संक्रमण पहले जितना गंभीर नहीं होगा। अगर कोई लहर आती भी है पूरे देश के अस्पतालों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 पर दवाई और वैक्सीन कितनी असरदार है, स्वास्थ्य मंत्रालय इस पर स्टडी कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम हेमंत राज्यवासियों पर करेंगे सौगातों की बौछार