न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
कोरोना वायरस ने जिस तरह से अपनी रफ्तार बढ़ाई है, उससे लोगों को डर लगने लगा है। 8 महीने के बाद आज लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक नए केस मिले हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11109 नए मामले आए हैं। जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 10,158 का था। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की मानें तो देश में एक्टिव मामले 50 हजार के करीब पहुंच गये हैं। कोरोना वायरस की एक्टिव संख्या 49,622 पहुंच गई है। सबसे दुःखद बात यह है कि बीते 24 घंटे में 29 लोगों की जानें चली गई हैं। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगले 10 दिनों तक कोरोना का संक्रमण अधिक दिखेगा और उसके बाद इसकी संख्या में काफी गिरावट आएगी।
दरअसल, गुरुवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए थे, जो बीते करीब आठ महीने में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इसके पहले पिछले साल 26 अगस्त को संक्रमण के 10,256 दैनिक मामले सामने आए थे। बुधवार के 7,830 दैनिक मामले के बाद अचानक से कोरोना ने छलांग लगायी है।
यह भी पढ़ें: भगवान शिव को अर्पित कर लालू प्रसाद ने मनाया सतुआन, शुगर फ्री सतुए का लिया आनन्द