समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

COVID-19: देश में घटा और झारखंड में बढ़ा कोरोना, नये मरीज बढ़ा रहे चिंता

COVID-19: Corona decreased in the country and increased in Jharkhand, new patients are increasing concern

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

देश में पिछले 24 घंटे के कोरोना के आंकड़ों में तो कुछ गिरावट देखी गयी, लेकिन झारखंड में कोरोना का आंकड़ा थोड़ा बढ़ गया है। चिंता की  बात यह  कि झारखंड के 17 जिले इस समय कोरोना की गिरफ्त में हैं। पिछले 24 घंटे में झारखंड में 27 नए मरीज सामने आए हैं। इनको मिला कर राज्य में संक्रमितों की संख्या 166 हो गई है। इन संक्रमितों में रांची में 63 मरीज, पूर्वी सिंहभूम में 28 और देवघर में 14 मरीजों का इलाज चल रहा है।  पिछले 24 घंटों में जो नये केस आये हैं उनमें पूर्वी सिंहभूम में 22, रांची में 2, सरायकेला में 2 और कोडरमा में 1 नया मरीज मिले हैं। कोरोना के बढ़ते खतरों के देखते हुए झारखंड के कई जिलों में मास्क लगाकर रहने की सलाह दी गई है।

वहीं, देशभर में कोरोना के नये केस ज्यादा ही आ रहे हैं, लेकिन इनमें पिछले कुछ दिनों की तुलना में थोड़ी गिरावट आयी है। चार दिनों के बाद कोरोना के आंकड़े 10 हजार के नीचे रिकॉर्ड किये गये हैं। फिर भी अभी केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं, ताकि खतरे को बड़ा होने से पहले उसे नियंत्रित किया जा सके। वैसे भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अप्रैल महीने में कोरोना के नियंत्रित कर लिये जाने के संकेत दिये हैं।

फिर भी, पिछले 24 घंटे के ताजा हालात यह है कि  देशभर में कुल 9111 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कुछ राहत देने वाले हैं। नयी आशंकाओं के बीच इन सबके आशंकाओं के बीच कोविड-19 के मामलों में गिरावट सुकून देने वाली है। हालांकि खतरा अब भी बरकरार है, क्योंकि देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 60313 तक पहुंच गयी है।

यह भी पढ़ें: रांची से न्यू गिरिडीह के लिए नयी ट्रेन की यात्रा अब होगी मजेदार, पारदर्शी विस्टाडोम कोच से दिखेंगे शानदार नजारे

Related posts

RCB vs CSK: जीत की पटरी पर लौटी धोनी की CSK, रोमांचक मुकाबले में RCB को उसके घर में दी मात

Sumeet Roy

उधड़ी हुई जींस में नजर आईं Disha Patani, लोगों ने कमेंट्स में जी भरकर कोसा

Manoj Singh

Jharkhand: राज्यपाल ने कोर्ट फीस (झारखंड संशोधन) विधेयक लौटाया, प्रावधानों पर पुनर्विचार की जरूरत बतायी

Pramod Kumar