न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
देश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जो आंकड़े जारी किये हें जिसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक दिन पहले जारी 5880 नये संक्रमितों के आंकड़े में मामूली गिरावट तो जरूर आयी है, लेकिन संक्रमण से मृतकों संख्या बढ़ी है। ताजा जारी आंकड़ों में 5,676 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 15 संक्रमितों की मौत हो गई। एक दिन पहले जो आंकड़े आये थे, उसमें 12 मरीजों की मौत हुई थी। ताजा आंकड़ों के साथ देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3,761 मरीजों के स्वस्थ होने की खबर है। अब तक कुल मिलाकर कोरोना वायरस से 4,42,00,079 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दैनिक संक्रमण दर 2.88 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 358 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,96,796 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.30 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पूछा था 20000 करोड़ किसके, अडाणी ने दे दिया जवाब