न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
दुनिया में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में सावधानियां बढ़ा दी हैं। इसी क्रम में दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के प्रति सावधानियां बरती जाने लगी हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों का रैंडम कोरोना वायरस जांच परीक्षण तो किया जाएगा ही, पांच देशों चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगर इन पांच देशों के किसी भी यात्री में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी देने के लिए कोविड-19 एयर सुविधा फार्म भरना अनिवार्य किया गया है। कोरोना वायरस की जांच के लिए पंजीकरण काउंटर और सैंपलिंग बूथ बनाए गये हैं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: ईडी कार्यालय पहुंचे कांग्रेस विधायक अनूप सिंह, Zero FIR मामले में पूछताछ शुरू