समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

देश देख रहा एक अकेला कितनों पर भारी है, राज्यसभा में भी पीएम मोदी ने विपक्ष की ली खबर

The country is seeing that a single person is heavy on many, PM Modi took the news of the opposition

Rajya Sabha PM Modi: बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर जवाब देने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में भी जवाब दिया। अपने सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष पर फिर बरसे। पीएम के सम्बोधन के बीच विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा भी किया। प्रधानमंत्री के सम्बोधन के वक्त विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे भी लगाए। लेकिन पीएम मोदी ने अपने अंदाज में विपक्ष खास कर कांग्रेस पर काफी तीखे हमले किये। पीएम मोदी का कांग्रेस पर सबसे बड़ा प्रहार किया कि उसने 60 साल काम नहीं किया, बल्कि जनता को छलने के काम किया। जबकि आज नीयत और नीति के साथ काम हो रहे हैं।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर कैसे-कैसे हमले किये
  • राष्ट्रपति ने विकसित भारत का रोड मैप प्रस्तु किया
  • सदन में कुछ लोगों का व्यवहार निराशाजनक
  • कांग्रेस ने 6 दशक बर्बाद कर दिये
  • देश की जनता समस्याओं से जूझती रही
  • कांग्रेस के पास समस्या का समाधान नहीं
  • 60 साल कांग्रेस ने गड्ढे ही गड्ढे किये
  • उनके पास कीचड़, मेरे पास गुलाल
  • कुछ लोगों की वाणी देश को निराश कर रही है
  • हमारी पहचान पुरुषार्थ से बनी
  • बहुमत मिलने पर भी कांग्रेस नाकाम रही
  • हम चुनौतियों से भागने वाले नहीं
  • हम पूर्ण समाधान में विश्वास रखते हैं
  • गरीबों को मजबूत बनाने का काम किया
  • 9 साल में 48 करोड़ जनधन खाते खोले
  • हम स्थायी समाधान के साथ आगे बढ़ रहे हैं
  • जनता कांग्रेस का खाता बंद कर रही है
  • योजनाओं को लटकाना-अटकाना उनकी संस्कृति
  • पहले योजनाएं बनने में महीनों लगते थे
  • करदाताओं की गाढ़ी कमाई का नुकसान होता था
  • विकास के लिए नीयत और नीति जरूरी
  • आज हफ्ते भर में योजना तैयार हो जाती है
  • हमने 25 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिया
  • जनता की उम्मीदों को चोट पहुंचने नहीं देंगे
  • सरकार प्राथमिकताओं के आधार पर काम करती है
  • आजादी के इतने सालों बाद गांवों का विकास
  • हमने वैकल्पिक ऊर्जा के कई रास्ते खोजे
  • हमने राजनीति में फायदे-नुकसान की बात नहीं सोची
  • हमने देश के लोगों को भरोसा जीता है
  • हम भेद मिटाने पर काम कर रहे हैं
  • लोगों का सरकार पर विश्वास बढ़ा है
  • हमने तुष्टीकरण की आशंकाएं खत्म कीं
  • दूर-दराज गांवों में आशा की किरण जागी
  • कांग्रेस को जनता बार-बार लताड़ रही है
  • पहले आदिवासियों की अनदेखी हुई
  • आदिवासी समाज के लिए काम नहीं हुए
  • आदिवासी भाइयों को देश पर गर्व
  • अटलजी के शासन में पहली बार आदिवासी मंत्रालय बना
  • कांग्रेस ने नेक नीयत से काम नहीं किया
  • 100% लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य
  • आज इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति दी जा रही है
  • हमने 8 लाख आदिवासियों को नये पट्टे दिये
  • आदिवासियों के लिए 500 मॉडल स्कूल खोले
  • हमारी प्राथमिकता में सबसे पहले नागरिक
  • किसानों के नाम पर राजनीति की गयी
  • 38 हजार लोगों की भर्ती के लिए बजट प्रावधान
  • हमने छोटे किसानों को बैंकिंग से जोड़ा
  • महिला सशक्तीकरण सरकार की प्राथमिकता
  • हमने मोटे अनाजों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया
  • मोटा अनाज पोषण के लिए बड़ी ताकत
  • फर्टिलाइजर के कई विकल्प तैयार किये
  • छोटे किसानों को किसान निधि का लाभ दिया
  • कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती रही है
  • सेना में बेटियों के लिए दरवाजे खोले
  • सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की
  • आधार के महत्व को 2014 के बाद समझा गया
  • महिलाओं के लिए मातृ वंदन योजना शुरू की
  • यूनिकॉर्न की दुनिया में हम तीसरे स्थान पर
  • हम वैक्सीन लाये तो दुनिया हैरान थी
  • भारत के वैज्ञानिकों ने 150 देशों की जरूरत पूरी की
  • फिर भी हमारे वैज्ञानिकों का अपमान किया गया
  • राजनीति के आगे इन्हें देश की चिंता नहीं
  • 5जी, एआई जैसी तकनीक देश अपना रहा है
  • डिजिटल लेन-देन में हम दुनिया में लीडर है
  • आज का किसान खेती में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा
  • आधुनिक भारत का सपना साकार हो रहा
  • आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है
  • हमारे नौजवान नये-नये आविष्कार कर रहे हैं
  • हम मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचते हैं
  • नौकरी और रोजगार में फर्क नहीं करने वाले उपदेश दे रहे
  • रक्षा के क्षेत्र में रोजगार पैदा हो रहे हैं
  • आज प्राइवेट सैटेलाइट छोड़े जा रहे हैं
  • 600 परियोजनाएं नेहरू-गांधी परिवार के नाम
  • नेहरू सरनेम रखने शर्मिंदगी क्यों?
  • उनकी पीढ़ी नेहरू सरनेम रखने से डरती है
  • नेहरू महान तो सरनेम क्यों नहीं लगाते
  • द्वीपों का नाम सेनानियों के नाम पर रखने
  • 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिराया गया
  • आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया
  • इंदिरा गांधी ने 50 बार 356 का दुरुपयोग किया
  • केरल में वामपंथी सरकार को गिराया था
  • 1980 में पवार की सरकार को गिरा दिया
  • कांग्रेस ने एनटीआर की सरकार को गिराया
  • अर्थ नीति को अनर्थ नीति में बदला
  • आर्थिक स्थिति से खिलवाड़ न करें पार्टियां
  • देश देख रहा एक अकेला कितनों पर भारी है

Rajya Sabha PM Modi

यह भी पढ़ें: ATM से नोट की तरह निकलेंगे सिक्के, जानें RBI का नया प्लान

Related posts

JPSC EXAM UPDATE: जेपीएससी की मुख्य परीक्षा 28 से 30 जनवरी तक होगी, यहां देखें Detail

Sumeet Roy

President Election: यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार! औपचारिक घोषणा अभी बाकी

Pramod Kumar

Karachi Blast: पाकिस्तान के कराची में बड़ा विस्फोट, 10 लोगों की मौत, घायलों में चार की हालत गंभीर

Manoj Singh