समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

दिल्ली के झारखंड भवन निर्माण में भ्रष्टाचार, सीएम हेमंत देखकर हुए लाल, 15 दिनों में मांगी जांच रिपोर्ट

Corruption in Delhi's Jharkhand building construction, CM Hemant reddened

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान निर्माणाधीन झारखण्ड भवन के सभी सात फ्लोर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस क्रम में कांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल, मुख्यमंत्री कक्ष, गेस्ट रूम, गवर्नर सुइट समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।

15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट दें

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों, सलाहकार और कार्यान्वयन एजेंसियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री नई दिल्ली में बन रहे झारखण्ड भवन के निर्माण में खर्च होने वाले बजट से भी अवगत हुए। इसको लेकर मुख्यमंत्री संतुष्ट नजर नहीं आए और मुख्यमंत्री ने 15 दिनों के अंदर झारखण्ड भवन निर्माण को लेकर जिम्मेवार अधिकारियों एवं सलाहकारों की भूमिका से संबंधित जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा। उन्होंने भवन की गुणवत्ता, सुरक्षा एवं अतिथि की सुविधा के लिए आवश्यक बदलाव करने निर्देश अधिकारियों को दिया।

मालूम हो कि कोविड संक्रमण की वजह से काम पर रोक और तकनीकी चुनौतियों के कारण झारखण्ड भवन निर्माण कार्य में विलंब हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा झारखण्ड भवन का निर्माण कार्य की गुणवत्ता अपनी पहचान स्थापित करे, ऐसा प्रयास होना चाहिए। झारखण्ड भवन निर्माण कार्य में अगर किसी तरह की अनिमियतता सामने आती है तो जिम्मेदार व्यक्ति बख्से नहीं जायेंगे।

बैठक में मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, प्रधान स्थानिक आयुक्त श्री मस्त राम मीणा, भवन निर्माण सचिव श्री सुनील कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

 

 

 

यह भी पढ़ें: बाबा के दरबार में बहन ने लगायी है अर्जी, नहीं चल रही भाई की ‘मर्जी ‘, बिहार में बाबा बा, एहि लिए हंगामा बा

Related posts

Vice President Election: हेमंत सोरेन ने मार्गरेट अल्वा, तो मायावती ने दिया जगदीप धनखड़ को समर्थन, आखिर क्यों?

Manoj Singh

Girls’ Liquor-Dance Party in Khagaria: ‘ये है दारू…ये सिर्फ गम भुलाता है’, एक पेग और बना दो प्लीज….Video वायरल होने पर लड़की गिरफ्तार

Manoj Singh

JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस परीक्षा कल, यहां पढ़ें जरूरी दिशा-निर्देश

Manoj Singh