Asia Cup 2023 शुरू होने से पहले एक सनसनीखेज खबर सुनने में आ रही है। एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है जो कि 17 सितंबर तक चलने वाला है। मगर टूर्नामेंट से पहले इस पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। खबर है कि श्रीलंका में कोरोना ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है जिसकी चपेट में श्रीलंका के दो खिलाड़ी आ गये हैं। दोनों खिलाड़ी टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। तो क्या कोरोना के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया जायेगा। वैसे अभी श्रीलंका ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।
श्रीलंकाई प्लेयर कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो, ये दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इसके बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या श्रीलंका में क्रिकेट सुरक्षित रहेंगे। देश में फिर से कोरोना ने अपना पैर पसारने शुरू किये हैं। इससे एशिया कप 2023 के खटाई में पड़ने की सम्भावना व्यक्त की जाने लगी है। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जा रहा है जिसमें पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाने है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आज झारखंड बना मील का पत्थर, हाइड्रोजन ईंधन उद्योग के MoU के बाद बोले सीएम हेमंत