Corona India Update: कोरोना वायरस से 24 घंटे में हुए 3998 मरीजों की मौतों ने एक बार फिर पूरे देश को सकते में डाल दिया है। पिछले दिनों जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे थे, उससे देश थोड़ी राहत की सांस ले रहा था। लेकिन पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या फिर एक बार 40,000 के पार पहुंच गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस से 3998 लोगों की जान गई है, इस बीच 42015 नये मरीज मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वयारस के 36,977 मरीज ठीक हुए है।
केरल में ही संक्रमण के 16 हजार से अधिक मामले
पूरे देश के कुल संक्रमण के नए मामलों में 77.89 फीसदी केस, महज 5 राज्यों से सामने आए हैं. वहीं, 40.1 फीसदी केस अकेले केरल से हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,848 मामले दर्ज किए गए। वहीं महाराष्ट्र इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा, महाराष्ट्र में 9,389 नए मामले मिले। इन्हीं दो राज्यों के संक्रमण के ज्यादा नये मामले आने कारण ही संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। हालांकि मौत के आंकड़ों में जो बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गयी है वह महाराष्ट्र में एक ही दिन में आये 3,656 मौतों के आंकड़े के कारण है। महाराष्ट्र में भी इतनी ज्यादा मौतों की वजह बैकलॉग आंकड़ों के बताया जा रहा है।
देश में अब तक 41,54,72,455 को वैक्सीन
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,25,446 वैक्सीन लगाई गईं। जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 41,54,72,455 पर पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें : ICSI CSEET 2021: आज जारी होंगे परिणाम, इन वेबसाइट्स के जरिए देखें रिजल्ट