सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Corona) पाबंदियों में ढील दी गई है। अब रात 8 बजे के बाद भी दुकानें खुली रहेंगी। सभी स्कूल और पर्यटन स्थल खुले रहेंगे। जुलूस,मेला प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी। कक्षा 1 से ऊपर की क्लास शरू होगी. ।7 मार्च से 7 जिलों के स्कूल खुलेंगे
पूर्व में लागू झारखंड में सेमी लॉकडाउन को हटा दिया गया है और पाबंदियां कम कर दी गयी है।
👉8 बजे की पाबंदी हटाई गई।
👉पार्क पर्यटन स्थल खुलेंगे।
👉सभी स्कूल खुलेंगे।
👉कक्षा 1 से क्लास हर जिले में 7 मार्च से खुलेंगे।
👉मेला जुलूस प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी।
👉स्विमिंग पूल खुलेंगे।
👉शादी समारोह में 500 लोग हो सकेंगे शामिल
👉बार रेस्टोरेंट सिनेमा हॉल में 100 फीसदी के साथ खुलेंगे।
ये भी पढ़ें : Jharkhand: राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र आरंभ, विधानसभाध्यक्ष ने पक्ष-विपक्ष से की मर्यादा की उम्मीद