Corona Cases: कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार अब देशभर में कम होती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 58 हजार 77 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह गुरुवार की तुलना में 13.4% कम हैं. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. गुरुवार को 1241 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई थी तो वहीं शुक्रवार को यह घटकर 657 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 7 हजार 177 हो गई है. बता दें कि देश में अब तक 4 करोड़ 25 लाख 36 हजार 137 केस आ चुके हैं.
रिकवरी रेट 97.17 फीसदी हुआ
भारत का रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 1 लाख 50 हजार 407 मरीज ठीक हुए हैं. देश भर में अब तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की 4 करोड़ 13 लाख 31 हजार 158 हो गई है.
वैक्सीनेशन और जांच की स्थिति
देश में अब भी कोरोना के 6 लाख 97 हजार 802 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस में 92 हजार 987 की कमी आई है. शुक्रवार को 48 लाख 18 हजार 867 वैक्सीन के डोज लोगों को लगाए गए हैं. इसके बाद अब तक देश में कोरोना वैक्सीन के 1 अरब 71 करोड़ 79 लाख 51 हजार 432 डोज लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 14 लाख 91 हजार 678 सैंपल की जांच की गई है.