Corona Case Updates India: भारत में कोरोना महामारी फिर एकबार लोगों को डराने लगी है. बीते 24 घंटों में कुल 4,270 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए. आपको बता दें कि पिछले दिन की तुलना में ये आंकड़े 7.8% अधिक थे. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल 4,31,76,817 मामले हो चुके हैं. केरल की स्थिति फिलहाल सबसे अधिक खराब है. यहां 24 घंटों में 1,465 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
राहत की बात ये है कि कोरोना का रिकवरी रेट 98 फीसदी के पार बना हुआ है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देकर 2619 संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 4 करोड़ 26 लाख 28 हजार 73 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.
84 फीसदी केस 5 राज्यों से
कोरोना के नए मामलों की बात करें तो 84.14 फीसदी नए मामले केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और हरियाणा से सामने आए हैं. अकेले केरल से ही कोरोना के 1465, महाराष्ट्र में 1357, दिल्ली में 405, कर्नाटक में 222 और हरियाणा में 144 मामले सामने आए हैं. केरल से ही अकेले 34.31 फीसदी मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें –
Corona Case Updates India