समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड राँची

विवादित टिप्पणी मामला: केंद्रीय कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar को झारखंड हाई कोर्ट से राहत

Narendra singh tomar

रांचीः विवादित बयान मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar ) को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में केंद्र सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद धनबाद निचली अदालत द्वारा मामले में लिए गए संज्ञान को गलत करार देते हुए उसे निरस्त कर दिया है. अब मंत्री पर जो शिकायतवाद याचिका पर सुनवाई शुरू करनी थी, वह नहीं चलेगी. अदालत के इस फैसले से केंद्रीय मंत्री को बड़ी राहत मिली है.

क्या है मामला

धनबाद के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मूंछ का बाल और राहुल गांधी को पूंछ का बाल कहा था. मंत्री के उसी बयान से आहत होकर धनबाद के मोहम्मद कलाम आजाद ने धनबाद की निचली अदालत में शिकायत वाद याचिका दायर की थी लेकिन उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. फिर उन्होंने निचली अदालत में ही रिवीजन याचिका दायर की, उसी याचिका पर अदालत ने संज्ञान लिया. निचली अदालत द्वारा लिए गए संज्ञान को मंत्री की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी. जिसमें अदालत को बताया है कि मंत्री पर लगाए गए आरोप गलत हैं राजनीति से प्रेरित हैं इसलिए उन पर लगाए गए आरोप को निरस्त कर दिया जाए. उसी याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें : झारखंड में बिजली संकट दूर करने की पहल, Solar Energy से रोशन हुए 246 गांव

Related posts

Kartavya Path: कर्तव्य पथ से बोले PM मोदी- राजपथ हमेशा के लिए मिट गया

Manoj Singh

‘Resort Politics’ in jharkhand! : छत्तीसगढ़ नहीं जाएगा कोई MLA…, बोले मंत्री, हम डरने वाले नहीं

Manoj Singh

Bihar News : सीतामढ़ी के निकट ढेंग में नए गुड्स शेड से लोडिंग-अनलोडिंग शुरू, ये होंगे फायदे

Manoj Singh