न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड
झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभागों में कर्मचारी संविदा पर नौकीरी कर रहे हैं अब उनकी नौकरी नियमित की जायेगी। सरकार के आदेश के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव ध्रुव प्रसाद ने इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक को पत्र लिखकर संविदा कर्मियों का विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है।
बता दें, केंद्र सरकार के निर्देश के तहत झारखंड सरकार ने यह फैसला लिया है। झारखंड हेल्थ मिशन की अध्यक्षता में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मियों को समायोजित करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनायी गयी थी। इसके बाद संविदा पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के स्थायीकरण की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है।
झारखंड स्वास्थ्य विभाग के पत्र में कहा गया है कि कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने 13 नवंबर 2020 को निर्देश जारी किया था। राज्य सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधीन विभिन्न कार्यालयों व स्वास्थ्य संस्थानों में अनुबंध/संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवाशर्तों में सुधार एवं नियमितीकरण किया जाना है।
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, विस्फोटकों समेत 2 संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा