झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के अंतिम दिन मंत्री इरफान अंसारी ने सरायकेला-खरसावां जिला के आमदा में विगत 12 वर्षों से निर्माणाधीन 500 बेड वाले अस्पताल के बारे में कहा कि 2011 में इसका निर्माण कराया जाना था, लेकिन जमीन का क्लीयरेंस नहीं मिल पाया। 153 करोड़ से लागत बढ़ कर आज 553 करोड़ रुपए हो गई। इसलिए अब समीक्षा के बाद इसका दोबारा निर्माण करवाया जाएगा। सदन में गैर सरकारी संकल्प के तहत विधायक दशरथ गगरई ने सरायकेला-खरसावां के इस निर्माणाधीन 500 बेड वाले अस्पताल का मुद्दा उठाया था, जिस पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जवाब दिया। मंत्री ने कहा कि 1994 के सर्वे की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद अस्पताल निर्माण कराया जायेगा।
न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: विधानसभा के पास बनाये गये 393 आवास एचईसी विस्थाापितों को दिए जाएंगे – सुदिव्य