जगन्नाथपुर से कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकू ने आदिवासी भाई बहनों के साथ निकाली शोभा यात्रा, झारखंडवासियों को दिया सन्देश

adivasi diwas

चाईबासा: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर से कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकू की ओर से जगन्नाथपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले राजकीय रस्सेल प्लस टू विद्यालय से जगन्नाथपुर टाउनशिप में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित पुरुषों व महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य करते हुए नगर भ्रमण किया।

इसके बाद विद्यालय परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हू और सेरेंगसिया घाटी के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विधायक और अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनजातीय समुदाय के युवक युवतियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पूरी दुनिया के आदिवासी अपनी एकजुट का प्रदर्शन कर रहे हैं। एकजुटता से ही शक्ति मिलेगी और आदिवासियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। सरना धर्म कोड और पेसा कानून को लेकर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं ले रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जाति भेद करने का आरोप लगाया। झारखंड में स्थानीयता नीति और नियोजन नीति के मामले पर जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि अलग झारखंड बनने के बाद भी हमारे लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है। सारी व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथों में चली गई है।

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *