आईजेके-बीजेपी गठबंधन तमिलनाडु में लड़ेंगे आगामी लोकसभा चुनाव
कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) मंगलवार को तमिलनाडु में सीट शेयरिंग की घोषणा करने वाले हैं। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए डीएमके और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है और मंगलवार दोनों पार्टियां इसकी घोषणा कर देंगे। वहीं तमिलनाडु से खबर है कि भाजपा को भी वहां एक साथी मिल गयाहै जिसके साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। भाजपा आईजेके साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुन्थागई ने सीट शेयरिंग के बारे में बताया कि कांग्रेस मंगलवार को वरिष्ठ नेता टीआर बालू के नेतृत्व वाले द्रमुक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेगी और सीट-बंटवारे पर कार्यवाही पूरी होगी।
कांग्रेस को तमिलनाडु में कितनी मिलेंगी सीटें?
तमिलनाडु में कांग्रेस की मिलने वाली सीटों के बारे में जो खबरें आ रही हैं, वह पार्टी के लिए निराशाजनक ही हैं। क्योंकि डीएमके कांग्रेस को 7 सीटें देना चाहती है। इसको लेकर कांग्रेस नाखुश है। बता दें कि 2019 के आम चुनावों में कांग्रेस ने तमिलनाडु की कुल 39 सीटों में से नौ सीटों पर चुनाव लड़ा और आठ पर जीत हासिल की थी। 2019 में दोनों पार्टियों ने 38 सीटों पर जीत हासिल थी। इस लिहाज से कांग्रेस को पिछली बार की तुलना में कम सीटें दिया जाना वाकई निराशाजनक है।
भारतीय जननायक काची के साथ भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन
डीएमके और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए भाजपा ने तमिलनाडु की भारतीय जननायक काची (आईजेके) से गठबंधन किया है। बीजेपी आईजेके के साथ मिलकर तमिलनाडु में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। यह ऐलान पार्टी के संस्थापक पारीवेंधर उर्फ पचीमुथु ने किया है। उन्होंने कहा कि हम पेरम्बलूर लोकसभा सीट से बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए से चुनाव लड़ेंगे।
पारीवेंधर ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए दो सीटों की मांग की है, जिसमें पेरम्बलुर और कल्लाकुरिची शामिल है। बता दें कि एआईएडीएमके पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मिल कर लड़ी थी, लेकिन इस बार उसने एनडीए गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: