झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस ने तीन अलग-अलग कमिटी गठित की है। इसमें प्रदेश चुनाव समिति, प्रचार समिति और घोषणा पत्र समिति शामिल है। इसको लेकर एक दिन पहले कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें एक नाम पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) का भी है जो जेल में बंद हैं। इन्हें कांग्रेस ने चुनाव प्रचार समिति का सदस्य बनाया है. अब इससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि यह जेल में रहकर चुनाव प्रचार का कार्य देखेंगे? बता दें कि उसी समिति में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय को चेयरमैन बनाया है.
वहीं झारखंड कांग्रेस इलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को बनाया गया है. 31 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी में सदस्य के रूप में डॉ अजय कुमार, रामेश्वर उरांव, सुबोध कांत सहाय, राजेश ठाकुर, प्रदीप कुमार बालमुचू, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, प्रदीप यादव, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, प्रणव झा, अंबा प्रसाद, संजय लाल पासवान, धीरज साहू, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, बंधु तिर्की, रविंद्र सिंह, जयशंकर पाठक, शहजादा अनवर, मानस सिन्हा, अमूल नीरज खलखो, रमा खलखो, भीम कुमार, अशोक चौधरी, सुल्तान अहमद, आलोक दुबे के साथ-साथ मणिशंकर के नाम शामिल है. इसी तरह विधानसभा चुनाव 2024 को केंद्र में रखकर कांग्रेस ने मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया है. पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी के अध्यक्ष समेत 25 सदस्य होंगे.