समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर रामगढ़

Ramgarh Congress leader shot dead: रामगढ़ उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

image source : social media

Ramgarh Congress leader shot dead: रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले में उपचुनाव से महज दो दिन पहले कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका को शनिवार रात तीन अपराधियों ने गोलियों से भून डाला.(Ramgarh Congress leader shot dead) भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के टिपला बस्ती पुराना पेट्रोल पंप के पास कांग्रेसी नेता को बाइक पर सवार अपराधियों गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद भुरकुंडा पुलिस, बड़कागांव कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, कांग्रेस के पूर्व विधायक योगेंद्र साव घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जिला पुलिस और सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मतदान के 48 घंटे पहले हत्या से सनसनी 

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महज 48 घंटे की थे, 27 फरवरी को यहां होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां चल रही हैं. लेकिन उपचुनाव से ठीक 46 घंटे पहले कांग्रेसी नेता सह बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि की गोली मार हत्या पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

बाइक सवार अपराधियों ने दिया गटना को अंजाम

रिपोर्ट के मुताबिक राजकिशोर शनिवार रात अपने घर के पास पुराना पेट्रोल पंप के पास खड़े थे. इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक आए और अचानक उन पर फायरिंग करने लगे. अपराधियों ने पहले बितका के पैर में गोली मारी, जिससे वो गिर गए, इसके बाद अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. राजकिशोर के सिर, सीने और पेट में गोलियां लगी. भीड़ जुटने पर  बाइक पर सवार तीनों अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.गोली लगने के बाद कांग्रेस नेता को जख्मी हालत में स्थानीय उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 ये भी पढ़ें : Jharkhand: रामगढ़ में सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी एनडीए, महागठबंधन का होगा सूपड़ा साफ – सुदेश महतो

 

Related posts

रांची के पंडरा में युवक ने चाकू और हथोड़ा से कर दी भाई बहन की हत्या, मां को भी किया जख्मी

Sumeet Roy

Punjab Politics: किसान आंदोलन खत्म कराकर कैप्टन भाजपा के साथ काटेंगे ‘राजनीतिक फसल’?

Pramod Kumar

Hazaribagh News: दुष्कर्म की कोशिश के बाद महिला को जिंदा जलाया, 15 दिन बाद हार गई मौत से जंग

Manoj Singh